Aghora Chaturdashi is celebrated on the twenty-fourth day of Krishna Paksha of Bhadrapad month. It is also known as Dagyali in some parts of India and is celebrated for two days. On this day people keep fast and also worship Lord Shiva. By keeping this fast our ancestors are pleased and we get their great blessings too. Watch here our Astrologer Acharya Ajay Dwivedi ji, telling us how to keep this fast to please our ancestors. Watch the video here.
अघोरा चतुर्दशी व्रत: भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को अघोरा चतुर्दशी मनाई जाती है. इस को डगयाली के नाम से भी जाना जाता है और ये दो दिनों तक मनाई जाती है. इस दिन लोग व्रत रखते है और भगवान शिव की पूजा भी करते है. इस व्रत को करने से हमारे पितर प्रसन्न होते है और हमें उनकी अति कृपा भी प्राप्त होती है. आइए जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी जी से कि इस दिन कैसे करें पितरों को प्रसन्न.